किंग्स इलेवन पंजाब ने आनंद चुलानी को बनाया टीम का हाई परफॉर्मेस कोच

Updated: Tue, Mar 01 2016 17:08 IST

चंडीगढ़, 1 मार्च | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को आईपीएल के नौवें संस्करण के लिए आनंद चुलानी को टीम का हाई परफॉर्मेस कोच बनाया है। चुलानी ने फॉर्च्यून- 500 कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सीनियर अधिकारियों के साथ कोच और रणनीतिक सलाहकार के तौर पर काम किया है।

चुलानी ने इस पर कहा, "मैं किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ कर काफी खुश हूं। मैं मानता हूं कि हमारे पास टीम है, सहयोगी स्टाफ, प्रबंधन और टीम के मालिक हैं जो सिर्फ जीत के लिए नहीं बल्कि जीत का माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जिसमें खिलाड़ी मानसिक, भावात्मक तौर पर तैयार रहें, और हर दिन अच्छा खेलें।" उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह काफी गर्व की बात है कि मैं इस मकसद में मदद कर सकूं। मेरा मकसद खिलाड़ियों को मानसिक, रणनीतिक, खुश रहने और एक सफल चैम्पियन बनाना है। मैं इस सत्र से खिलाड़ियों के साथ काम करने को तैयार हूं।"

चुलानी खेल, व्यवसाय, मनोरंजन से संबंधित कई संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने रोहित शर्मा, युवराज सिंह, स्टीवन स्मिथ और सेरेना विलियम्स के साथ भी काम किया है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें