IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया, सैम करैन ने चटकाई हैट्रिक

Updated: Mon, Apr 01 2019 23:57 IST
© BCCI

1 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। सैम करैन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 रनों  से हरा दिया। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में 152 रन ही बना सकी।  चार मैचों में ये पंजाब की टीम की तीसरी जीत है। करैन ने 2.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक चटकाई। एक समय दिल्ली का स्कोर 143/3 था और उसके बाद पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई। 

दिल्ली कैपिटल्स की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही। पिछले मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ पारी की पहली ही गेंद पर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बन गए। इसके बाद शिखर धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। धवन ने 25 गेंदों में 30 रन और श्रेयस ने 22 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।

इसके अलावा ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करे हुए 26 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। पंत के आउट होते ही दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और 143 पर 3 विकेट से 144 रन पर 8 विकेट हो गया। कॉलिन इनग्राम ने 29 गेंदों में 4 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। उनके अलावा क्रिस मॉरिस 0, हर्षल पटेल 0 और हनुमा विहारी 2 फ्लॉप होकर पवेलियन लौट गए। 

पंजाब के लिए कप्तान सैम करने ने 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन,सैम कुरैन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट, वहीं हर्डस विलोजेन 1 विकेट हासिल किया। 

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। पंजाब की शुरूआत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज डेविड मिलर रहे। मिलर ने 30 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सरफराज खान ने 39 रन और मनदीप सिंह ने नाबाद 29 रन की पारी खेली। 

दिल्ली के लिए क्रिस मौरिस ने 3 विकेट और कागिसो रबाडा और संदीप लमिछाने ने दो-दो विकेट हासिल किए। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें