IPL 2020: किंग्स XI पंजाब के लिए खुशखबरी, करुणा नायर कोरोना पॉजिटिव होने का बाद हुए ठीक

Updated: Thu, Aug 13 2020 14:09 IST
Google Search

13 अगस्त,नई दिल्ली। भारतीय टीम के शानदार युवा बल्लेबाज करुण नायर का कुछ दिनों पहले कोरोना टेस्ट हुआ था जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया था। ऐसे में लग रहा था कि किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले यह बल्लेबाज आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि अब पिछले शानिवार 8 अगस्त को करुण का दोबारा टेस्ट हुआ और क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि करुण का यह टेस्ट निगेटिव आया है। इसका मतलब यह है कि अब वह अपनी टीम के साथ यूएई जाने के लिए उड़ान भरेंगे।

करुण नायर साल 2018 से किंग्स पंजाब की टीम का हिस्सा है। उन्होंने इस दौरान 14 मैच खेले है जिसमें 134.80 की सरीके5 रेट से कुल 306 रन बनाए है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार करुण नायर को 2 सप्ताह तक आइसोलेशन कैम्प में रखा गया था जहां से अच्छी तरह ठीक होने के बाद उन्हें छोड़ा गया। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की मैनेजमेंट का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए 20 अगस्त को यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले करुण के 3 और टेस्ट होंगे।

अगर आईपीएल के लहजे से देखा जाए तो करुण नायर के अलावा राजस्थान के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए बोर्ड और आईपीएल कमिटी ने सभी खिलाड़ियों को यूएई जाने से पहले कोरोना टेस्ट कराने का सख्त आदेश दिया है।

आपकों बता दें कि आईपीएल के 13 वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी जहां सभी आईपीएल टीमें 20 अगस्त से लेकर 23 अगस्त के बीच रवाना होंगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें