23 अप्रैल (CRICKETNMORE)|जीत के रथ पर सवार किंग्स इलेवन पंजाब आज दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में टक्कर देने उतरेगी। पंजाब ने पांच मैचों में से चार मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। इस लीग में पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली को छह विकेट से हराया था और वह एक बार फिर उसी प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेगा।
गेल का बल्ला इस समय जमकर रन उगल रहा है। गेल ने पिछले तीन मैचों में 63, नाबाद 104 और नाबाद 90 रन बनाए हैं।
गेल के इस विस्फोटक प्रदर्शन की बदौलत पंजाब लगातार पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा है। गेल तीन मैचों में 229 और लोकेश राहुल पांच मैचों में 213 रन बना चुके हैं।
गेदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन पांच और एंड्रयू टाई अब तक सात विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान को अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना होगा। मोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल हुए अंकित राजपूत भी महंगे साबित हुए थे। जिसके बाद दोबारा मोहित की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
दोनों चीमों के बीच अब तक 21 मुकाबले खेले गए, जिसमें पंजाब ने 12 और दिल्ली ने 9 मैचों में जीत हासिल की है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करूण नायर, केएल राहुल, क्रिस गेल, आरोन फिंच, मयंक अग्रवाल, मोहित शर्मा,मुजीब उर रहमान, बरिनन्दर शरण, एंड्रयू टाई।