सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में राजस्थान के अशोक शर्मा ने आउटफील्ड में ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर फैन्स के भी होश उड़ गए। इस दौरान अशोक बाउंड्री लाइन पर ऑफ बैलेंस भी हुए, लेकिन बावजूद इसके जबरदस्त कैच पकड़कर झारखंड के बल्लेबाज़ विराट सिंह की पारी का अंत किया। ये कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement

सोमवार (8 दिसंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज के 120वें मुकाबले में राजस्थान के तेज गेंदबाज़ अशोक शर्मा ने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार और अनोखा कैच पकड़कर झारखंड के बल्लेबाज़ विराट सिंह को चलता किया। विराट अपनी सेंचुरी के बेहद करीब खेल रहे थे और धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे।

Advertisement

14वें ओवर में दीपक हूडा की गेंद पर विराट सिंह ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद ऊंची गई, लेकिन वहां खड़े अशोक शर्मा ने बाउंड्री के अंदर शानदार कैच लपक लिया। कैच पकड़ते समय उनका बैलेंस बिगड़ गया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत गेंद हवा में उछाल दी और खुद बाउंड्री रोप के बाहर चले गए। इसी दौरान उनका पैर बाउंड्री लाइन के ठीक बाहर रखे किट बैग पर भी पड़ा, हालांकि खतरा होने के बावजूद उन्होंने अपनी मौजूदगी बनाए रखी। वापस आते ही हवा में लटकी गेंद को दोबारा पकड़ लिया और मौक़ा नहीं गंवाया।

यह कैच सिर्फ स्किल की वजह से शानदार नहीं था, बल्कि इसलिए भी खास था क्योंकि बाउंड्री पर पड़ा वह किट बैग किसी भी वक्त उनके पैर फिसलने और चोट लगने का कारण बन सकता था। लेकिन अशोक ने बेहतरीन संतुलन और समझ दिखाते हुए इस मुश्किल मौके को भी शानदार तरीके से पूरा किया और टीम को अहम सफलता दिलाई।

VIDEO:

विराट सिंह इस कैच के बाद खासे निराश दिखे। उन्होंने 69 रन (36 गेंद) की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत झारखंड ने 215/5 का बड़ा स्कोर बनाया।

Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और 179 रन पर ऑलआउट हो गई। झारखंड की ओर से सुषांत मिश्रा और अनुकूल रॉय ने 3-3 विकेट चटकाए और टीम को शानदार 36 रनों की जीत दिलाई।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार