सुपरमैन अंदाज में ग्लेन फिलिप्स पकड़ा हैरतअंगेज कैच, मोईन अली की पारी का ऐसा किया काम-तमाम, देखें VIDEO

Updated: Mon, Sep 11 2023 16:03 IST
Image Source: Google

10 सितंबर, 2023 को न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का हवा में डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा। बारिश के कारण मैच में देरी से हुआ और इसको 34-34 ओवर का करना पड़ा। इस मैच को इंग्लैंड ने 79 रन से अपने नाम कर लिया था। 

इंग्लैंड पारी का 21वां ओवर करने आये अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने तीसरी गेंद शॉर्ट डाली जो एंगल बनाते हुए अंदर की ओर आयी। मोईन ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का टॉप एज लेते हुए कवर पॉइंट की ओर गयी। ग्लेन फिलिप्स अपनी बायीं ओर दौड़े और उड़ते हुए डाइव लगाई और दोनों हाथों से शानदार कैच लपक लिया। इस कैच के साथ फिलिप्स ने दिखा दिया कि क्यों उनकी गिनती दुनिया के बेस्ट फील्डरों में की जाती है।  उनके इस कैच की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर की जा रही है। 

इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन की  95(78)* रन की पारी की बदौलत 34 ओवरों में 7 विकेट खोकर 226 रन का स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। यह ट्रेंट बोल्ट का 100वां वनडे मैच था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 26.5 ओवरों में 147 के स्कोर पर ढेर हो गयी। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 57(52) रन डेरिल मिचेल के बल्ले से निकले। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट रीस टॉपली और डेविड विली ने लिए। 

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट। 

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, गस एटकिंसन, रीस टॉपली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें