न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज बोल्ट इंग्लैंड दौरे से बाहर

Updated: Sun, Jun 14 2015 14:17 IST

लंदन, 14 जून (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पीठ में चोट के कारण जारी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। वह अब इलाज के लिए स्वदेश लौटेंगे। चोट के बारे में खुलासा रविवार को हुआ जब बाउल्ट को इंग्लैंड के साथ तीसरे वनडे  मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर कहा, "बोल्ट पीठ में चोट के कारण मैच सहित इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। वह इलाज के लिए सोमवार को स्वदेश लौट जाएंगे।"

बाउल्ट की जगह टीम में 25 वर्षीय मैट हेनरी को शामिल किया गया है। वहीं, तीसरे मैच से बेन व्हीलर ने एकदिवसीय में पदार्पण किया। वह न्यूजीलैंड के लिए एकदिवसीय मैच खेलने वाले 185वें खिलाड़ी हैं।

उल्लेखनीय है कि बाउल्ट इसी साल फरवरी-मार्च में आयोजित वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से 16.86 की औसत से सर्वाधिक 22 विकेट हासिल किए और टूर्नामेंट के शीर्ष गेंदबाज आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क की बराबरी की।

वह हाल में इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रा हुई टेस्ट सीरीज में भी मैच ऑफ द सीरीज चुने गए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें