क्रिस लिन और सुनील नरेन की तूफानी पारी से कोहली सेना हुई बेहाल, एक और शर्मनाक हार

Updated: Sun, May 07 2017 19:49 IST

 

बेंगलुरू, 7 मई | कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम आठ टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलोर अंतिम स्थान पर ही है। मुम्बई पहले और पुणे तीसरे स्थान पर है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने कोलकाता के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कोलकाता ने 15.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए कोलकाता ने क्रिस लिन (50), सुनील नरेन (54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर जीत हासिल की। 

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बेंगलोर के लिए पवन नेगी ने दो विकेट लिए। वहीं, अनिकेत चौधरी और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता हासिल हुई।  मंदीप सिंह (52) और ट्रेविस हेड (नाबाद 75) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। 

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इस दौरान बारिश ने भी खलल डाली थी, जिसके कारण कुछ समय के लिए मैच रोक दिया गया।  कोलकाता के लिए उमेश यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं सुनील नरेन को दो और क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें