कौन है सार्थक रंजन? पोलिटिशन पप्पू यादव के बेटे को केकेआर ने 30 लाख में खरीदा

Updated: Wed, Dec 17 2025 14:30 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़ा पर्स लेकर पहुंचा था और उन्होंने कैमरुन ग्रीन और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च करके अपने पैसे का सही इस्तेमाल भी किया। हालांकि, अपनी बड़ी खरीदारी के बीच, तीन बार की चैंपियन टीम ने कम जाने-पहचाने सार्थक रंजन को भी 30 लाख रुपये में साइन किया।

सार्थक, के ऑक्शन में बिकते ही वो सोशल मीडिया पर छा गए और हर कोई उनके बारे में सर्च करने लगा। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि सार्थक राजनेता राजेश रंजन के बेटे हैं, जिन्हें पप्पू यादव के नाम से भी जाना जाता है। जब IPL 2026 के ऑक्शन में सार्थक का नाम आया, तो उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीद लिया गया। 29 साल के सार्थक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे। सार्थक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं।

हालांकि, उन्होंने दिल्ली के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में कभी-कभी खेला है, लेकिन 29 साल के इस खिलाड़ी ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। 29 साल के सार्थक टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। सार्थक ने 9 पारियों में 449 रन बनाए, जिसमें 21 छक्के शामिल थे। उनका औसत 56.12 और स्ट्राइक रेट 146.73 रहा। ऐसे में अगर केकेआर की तरफ से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता है तो उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कुछ ऐसी नजर आती है।

रिटेन खिलाड़ी:
अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अंकुल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रामनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी:
राहुल त्रिपाठी (75 लाख रुपये), फिन एलन (2 करोड़), तेजस्वी सिंह (3 करोड़), टिम सीफर्ट (1.50 करोड़), कैमरून ग्रीन (25.20 करोड़), सार्थक रंजन (30 लाख), दक्ष कामरा (30 लाख), रचिन रवींद्र (2 करोड़), प्रशांत सोलंकी (30 लाख), मथीशा पथिराना (18 करोड़), कार्तिक त्यागी (30 लाख), मुस्तफिजुर रहमान (9.20 करोड़), आकाश दीप (1 करोड़)।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें