IPL 2021: केकेआर को लगा तगड़ा झटका, पैट कमिंस नहीं आएंगे UAE

Updated: Sun, May 30 2021 21:59 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे। इस बीच खबर आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस KKR फ्रेंचाइजी के साथ भारी अनुबंध के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे हुए मैचों को मिस करने जा रहे हैं।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार पैट कमिंस का IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैचों को खेलने के लिए UAE आना तकरीबन नामुमकिन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को जून के अंत में वेस्टइंडीज का दौरा करना है, और बाद में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है, जिसके बाद एशेज सीरीज आ जाएगी। 

ऑस्ट्रेलिया टीम इसके बीच में, पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करने की भी योजना बना रहा है। ऐसे में इस बात की संभावना अब काफी कम है कि पैट कमिंस आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में केकेआर टीम के लिए खेल पाएं। बीसीसीआई के लिए चुनौतियां काफी हैं क्योंकि कैरेबियन प्रीमियर लीग के कार्यक्रम (28 अगस्त से 19 सितंबर तक निर्धारित) पर भी उन्हें नजर रखनी होगी, जिससे वेस्टइंडीज के कई स्टार खिलाड़ियों के आईपीएल से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की स्पेशल जनरल मीटिंग में आईपीएल को यूएई शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। आईपीएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रैस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बोर्ड ने कहा है कि सितंबर-अक्टूबर के आसपास भारत में मॉनसून के चलते बाकी बचे 31 मुकाबलों को यूएई में आयोजित कराने का फैसला किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें