मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में केकेआर की टीम में 2 अहम बदलाव, जानिए प्लेइंग इलेवन

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
image source twitter

6 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)> कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 37वें मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता ने अपनी टीम दो बदलाव किए हैं।  स्कोरकार्ड

रिंकू सिंह की जगह नितीश राणा को मौका दिया गया है जबकि तेज गेंदबाज शिवम मावी के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। मावी चोटिल हैं। मुंबई ने अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया।  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

मुंबई ने शुक्रवार रात को पंजाब को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। मुंबई को अगर प्लेआफ में पहुंचना है तो उसे अपने बचे बाकी सभी मैच जीतने होंगे। 

दूसरी तरफ नौ मैचों में पांच जीतकर तीसरे नंबर पर मौजूद कोलकाता अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मिशेल मेक्लेघन, मयंक मारकंडे और जसप्रीत बुमराह। 

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन और कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें