टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी KKR में शामिल, कप्तान दिनेश कार्तिक का दोस्त और गुरु है ये क्रिकेटर

Updated: Sat, Apr 14 2018 16:17 IST

14 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर को अपने सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है। उनसे पहले हेड कोच जैक कैलिस, अस्सिटेंट कोच साइमन कैटिच, गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक जैसे दिग्गज केकेआर के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं।

हालांकि नायर केकेआर की टीम नायर का रोल क्या रहेगा यह साफ नहीं हो पाया है। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

नायर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक के बहुत अच्छे दोस्त हैं। यहीं नहीं कार्तिक ने उन्हें अपना गुरु भी कहा है।मार्च में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ हुई निदास ट्रॉफी में 8 गेंदों में 29 रन की पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने इसका श्रेय अभिषेक नायर को ही दिया था।

कार्तिक ने इंडियन एक्सप्रेस के बातचीत में बताया था कि जब वह खराब दौर से गुजर रहे थे तब नायर ने उनका बहुत साथ निभाया था। मैं सोचथा था कि दोबारा टीम इंडिया के नहीं खेल पाउंगा, लेकिन ऐसे बुरे समय में वह मेरे साथ रहे और मुझे इस निराशा से उभरने में मदद की। उसने मेरे लिए जो किया वो करना उसकी जिम्मेदारी नहीं थी। उसके लिए मेरा साथ समय बिताना, उसे मेरे साथ समय बिताने की जरूरत क्यों थी? मैं उसे एक रुपया भी नहीं दिया। मैने उसके लिए क्या किया? कुछ भी नहीं।  पिछले कुछ सालों में वो मेरा गुरू रहा है और उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं उसका कर्जदार हूं।   

 

बता दें अभिषेक नायर घरेलू क्रिकेट में बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा बतौर गेंदबाज एक ओवर में 17 गेंद फेंकने के कारनामे के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2013 में देवधर ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एक ओवर में 17 गेंद डाली थी। इस दौरान उन्होंने 10 वाइड और एक नो बॉल फेंकी थी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें