KKR Vs RR:'जैसे ही मेरा खून खौला वैसे ही मैं आउट हो गया', RR के खिलाफ कैमियो खेलने के बाद बोले आंद्रे रसेल

Updated: Mon, Nov 02 2020 12:37 IST
Andre Russell

IPL 2020, KKR Vs RR: आईपीएल सीजन 13 के 54वें मैच में केकेआर (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है। आरआर के खिलाफ कल के मुकाबले में विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने टीम में वापसी की और जबरदस्त कैमियो खेला। आंद्रे रसेल ने 11 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 25 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

इस पारी के बाद टीम में अपनी वापसी को लेकर रसेल ने कहा कि, 'मैदान पर वापस आकर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मेरे लिए पिछले दो सप्ताह का समय काफी कठिन रहा। लेकिन, मुझे खुशी है कि मैं वापस आ गया हूं। मुझे ग्रेड 2 की हैमस्ट्रिंग है जिसे ठीक होने में आमतौर पर 8 सप्ताह का समय लगता है। स्कैन का रिजल्ट बहुत बदसूरत था। केकेआर के फिजियो और मेरे आसपास के डॉक्टरों ने मेरी काफी मदद की।'

आंद्रे रसेल ने आगे कहा, 'मैच के दौरान जैसे ही मेरा खून गर्म हुआ (बल्ले से शॉट लगने लगे) वैसे ही मैं आउट हो गया।' रसेल ने स्वीकार किया कि वह अपनी हैमस्ट्रिंग को और जोखिम में नहीं डालेंगे और केकेआर के लिए तबतक गेंदबाजी नहीं करेंगे जबतक वह पूरी तरह से बेहतर नहीं महसूस करने लगते।

रसेल ने कहा कि, 'हमारे पास एक अच्छी गेंदबाजी आक्रमण है, इसलिए मैं बैकएंड पर यॉर्कर्स के साथ चिप कर सकता हूं, लेकिन फिलहाल में एक समय पर एक गेम पर ही फोकस कर रहा हूं। मैं हर मैच को अपने फोन पर देखता हूं। हम एक सीजन में एक ही टीम के खिलाफ दो मैच खेलते हैं। इसलिए, मैं इन चीजों को बार-बार देखता हूं कि गेंदबाज क्या कर रहे हैं और बल्लेबाज क्या कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें