'वड़ा-पाव तब तक बैन कर दो जब तक रोहित शर्मा कप्तान हैं'

Updated: Wed, Apr 06 2022 23:34 IST
Rohit Sharma trolled

KKR v MI: कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल के 14वें मैच में रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हिटमैन ने 12 गेंदों का सामना किया और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा के इस खराब प्रदर्शन के बाद वो ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। एक फैन ने तो रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए ये तक कह दिया है कि बीसीसीआई को वड़ा पाव को तब तक बैन कर देना चाहिए जब तक कि रोहित कप्तान हैं।

फैन ने लिखा, 'मेरे कप्तान रोहित शर्मा खत्म हो गए हैं। इस बात से मुझे तकलीफ होती है लेकिन ऐसा ही है। देर रात तक उनकी खराब खान-पान की वजह से उनका खेल खराब हो रहा है। वड़ा पाव को तब तक बैन कर देना चाहिए जब तक वो कप्तान हैं।'

एक यूजर ने रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'वड़ा पाव रोहित शर्मा 3 (12) ने क्या टेस्ट पारी खेली है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वर्तमान के रुतुराज गायकवाड़ रोहित शर्मा के किसी भी वर्जन से बेहतर खिलाड़ी हैं।' वहीं अन्य यूजर्स भी मीम शेयर करते हुए रोहित शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि रोहित शर्मा ने पहले गेम में 32 गेंदों पर 41 रन बनाए थे। रोहित शर्मा को देखकर लगा था कि वो शानदार टच में हैं। हालांकि, उस पारी के बाद से उनका पतन होता गया। दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 5 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए थे वहीं तीसरे मैच में भी वो बुरी तरह से फ्लॉप हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें