VIDEO: अश्विन ने लिया इयोन मोर्गन से बदला, झगड़े के बाद किया 0 पर आउट

Updated: Tue, Sep 28 2021 19:02 IST
Image Source: Twitter

KKR Vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन और केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन के बीच गर्मा गरमी का माहौल देखा गया था। आउट होने के बाद जब अश्विन पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी और इयोन मोर्गन से उन्हें उलझते हुए देखा गया था।

बाद में दिनेश कार्तिक के बीच बचाव करने के बाद रविचंद्रन अश्विन मैदान से बाहर गए थे। रविचंद्रन अश्विन इस घटना से काफी ज्यादा नाखुश थे और इनिंग ब्रेक पर कोच रिकी पोटिंग के साथ मिलकर उन्हें अंपायर से इस मसले पर बातचीत करते हुए देखा गया था। अश्विन को यह बात याद रही और जैसे ही इयोन मोर्गन बल्लेबाजी करने के लिए आए उन्होंने अपना बदला ले लिया।

केकेआर के कप्तान को रविचंद्रन अश्विन ने 0 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अश्विन की गेंद को पढ़ने में इयोन मोर्गन पूरी तरह ने नाकामयाब रहे और स्लिप में ललित यादव को कैच थमा बैठे। इयोन मोर्गन को आउट करने के बाद रविचंद्रन अश्विन का रिएक्शन देखने लायक था। रविचंद्रन अश्विन इयोन मोर्गन के पास गए और उनसे कुछ कहते हुए नजर आए।    

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 10 में से 8 मुकाबले जीतकर टेबल में टॉप पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगभग-लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए स्थितियां अलग हैं। यूएई चरण के तीन मैच में उन्हें दो में जीत और एक में हार मिली है। उसके 3 अन्य टीमों के साथ 8 अंक हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें