VIDEO: 'अब तो आदत सी है राहुल त्रिपाठी को ऐसे जीने की', घुटनों पर बैठकर लगाया छक्का

Updated: Fri, Oct 01 2021 21:43 IST
Image Source: IPL

राहुल त्रिपाठी आईपीएल के इतिहास के ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर कितना भी अच्छा कर लें लेकिन मजाल है की कोई उनके बारे में 1 लाइन भी लिख दे। ओपनिंग से लेकर नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर चुके राहुल त्रिपाठी ने हर नंबर पर साबित किया है कि वो क्रिकेट की रेस के ऐसे घोड़े हैं जिनपर हमेशा दांव लगाया जा सकता है।

राहुल त्रिपाठी केकेआर के लिए लगातार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और हर मौके पर त्रिपाठी बल्ले से ही जवाब दे रहे हैं। 74 रन बनाने के बावजूद मैन ऑफ द मैच ना मिले ये अलग बात है लेकिन त्रिपाठी केकेआर टीम के लिए अपना सबकुछ दांव पल लगाने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं।

दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच चल रहा है। इस मैच में भी राहुल त्रिपाठी ने छोटी मगर अच्छी पारी खेली। 9वें ओवर की पहली गेंद पर उनके द्वारा लगाया गया छ्क्का देखने लायक था। राहुल त्रिपाठी घुटनों पर बैठे और फेबियन ऐलन की गेंद को बाउंड्री लाइन के पार करा दिया। राहुल त्रिपाठी ने बड़े ही प्यार से इस छक्के को लगाया था।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वहीं अगर मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। केकेआर की टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 34 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें