VIDEO : मैदान पर हुई कॉमेडी, अंपायर ने दी वाइड लेकिन आउट थे श्रेयस अय्यर

Updated: Mon, May 02 2022 23:26 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 में अंपायरिंग का स्तर बढ़ने की बजाय गिरता दिखा है। हर गुजरते मुकाबले के साथ कुछ ना कुछ ऐसा होता रहा है जिसने अंपायर्स को कटघरे में ला खड़ा किया। राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान भी कई बार खराब फैसले देखने को मिले लेकिन मैदान पर कॉमेडी तब देखने को मिली जब केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर बैटिंग कर रहे थे और ट्रेंट बोल्ट बॉलिंग कर रहे थे।

ये घटना मैच के 13वें ओवर में देखने को मिली जब ट्रेंट बोल्ट के ओवर की पांचवीं गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी और अंपायर ने इसे वाइड दे दिया लेकिन अंपायर के खिलाफ जाकर संजू सैमसन ने डीआरएस लेने का फैसला लिया और सब ये देखकर हैरान थे कि अंपायर के वाइड देने के बाद संजू ने रिव्यू क्यों लिया, लेकिन संजू ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ रिव्यू लिया था उसे देखकर ये लगा कि जरूर श्रेयस अय्यर आउट हैं।

जब थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा तो पता चला कि अंपायर गलत था और संजूू सही थे क्योंकि बोल्ट की गेंद अय्यर के ग्लव्स को छूकर संजू के दस्तानों में गई थी और फिर अंपायर ने अपना फैसला बदला और अय्यर को पवेलियन जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस अंपायर को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो केकेआर ने इस करो या मरो वाले मैच में राजस्थान को 7 विकेट से पटखनी देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में राजस्थान के स्पिनर्स को एक भी विकेट नहीं मिला और अंत में यही टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ और राजस्थान को लगातार उनकी दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें