मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी खबर

Updated: Sat, Nov 26 2016 10:45 IST

मोहाली, 25 नवंबर (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को मोहाली टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल कलाई में चोट के कारण तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। 

जरूर पढ़ें: क्रिकेट से दूर महेंद्र सिंह धोनी निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

कीवी टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए राहुल ने पूरी तरह फिट होकर विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम में लौटे थे। इस मैच के दौरान बाएं हाथ की कलाई में चोट लग गई थी। जो शुक्रवार को नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान काफी बढ़ गई, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी।

PHOTOS: शादी से पहले इस तरह मिले हेजल कीच और युवराज सिंह, जरूर देखें 

राहुल की जगह कर्नाटक टीम के उनकी साथी खिलाड़ी करुण नायर को टीम में शामिल किया गया है। जो टेस्ट क्रिकेट में अपना डैब्यू करेंगे। करुण नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आएंगे। जबकि चोटिल रिद्धिमान साहा की जगह 8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे पार्थिव पटेल, मुरली विजय के साथ मिलकर भारतीय पारी की शुरूआत करेंगे। 

गौरतलब है कि केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी जगह गौतम गंभीर को टीम में मौका दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में कोई अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज नहीं रखा है। सलामी बल्लेबाज के विकल्प के रूप में शिखर धवन और गौतम गंभीर हैं लेकिन दोनों ही रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। 

बड़ी खबर: पाकिस्तान सुपर लीग और IPL की टीमें भिड़ेगी आपस में

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें