टी-20 वर्ल्ड कप से पहले शादी करेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी! जानिए इनसाइड स्टोरी

Updated: Tue, Jul 12 2022 15:30 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी फैंस को जल्द ही खुशखबरी देने वाले हैं। जी हां, ये दोनों ही टी-20 वर्ल्ड कप से पहले शादी कर सकते हैं। हाल ही में केएल राहुल जर्मनी में अपनी सफल सर्जरी के बाद वापस लौटे हैं। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल और अथिया अगले तीन महीनों के भीतर शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल लगभग तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों को अक्सर साथ देखा गया है और कई बार तो अथिया केएल राहुल का मैच देखने स्टेडियम भी पहुंच जाती थी। अथिया और राहुल ने पिछले ही साल सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। इसके अलावा इसी साल अप्रैल 2022 में अथिया ने अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल के बर्थडे पर उनके साथ कुछ प्यारी तस्वीरें भी शेयर की थीं। 

इंडिया टुडे’ के अनुसार, अथिया शेट्टी और केएल राहुल अगले तीन महीनों में मुंबई में शादी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो खबर सामने निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक अपने खास दिन की तैयारी को खुद अथिया ही मैनेज कर रही हैं। वो अपने खास दिन में कोई भी कमी नहीं रखना चाहती हैं इसलिए उन्होंने कमान खुद अपने हाथ में ली है। 

16 अक्तूबर से टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू होने जा रहा है ऐसे में इस एक महीने तक चलने वाले महाकुंभ से पहले ये दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं और उसके बाद केएल राहुल टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेलते हुए दिख सकते हैं। ऐसे में फैंस के लिए आने वाले कुछ महीने काफी मनोरंजक होने वाले हैं। वहीं, केएल की फिटनेस की बात करें तो भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि केएल जल्द से अपनी फिटनेस हासिल करें और टीम इंडिया की जर्सी में दिखें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें