केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे

Updated: Wed, Jul 09 2025 00:57 IST
Image Source: Google

KL Rahul And Jadeja Could Surpass Sachin Tendulkar: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ीयों के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब लॉर्ड्स की पिच पर इतिहास रचने की तैयारी में हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है, ऐसे में तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद अहम हो गया है। भारत की नज़र जहां बढ़त लेने पर है, वहीं इस मैच में दो भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के पास व्यक्तिगत तौर पर भी खास रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका होगा।

राहुल के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
केएल राहुल ने इस सीरीज में अब तक 4 पारियों में 59 की औसत से 257 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने लॉर्ड्स में अब तक 2 टेस्ट खेले हैं और 38 की औसत से 152 रन बनाए हैं। 2021 में उन्होंने यहीं 129 रन की यादगार पारी खेली थी, जिसने भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

लॉर्ड्स के मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 5 टेस्ट मैचों में 195 रन बनाए हैं। राहुल फिलहाल 152 रन पर हैं और सचिन से आगे निकलने के लिए उन्हें तीसरे टेस्ट में 44 रन की जरूरत होगी। जैसे ही वो ये आंकड़ा पार करते हैं, वो लॉर्ड्स में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सचिन से ऊपर 11वें स्थान पर आ जाएंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

जडेजा भी इतिहास रचने की दहलीज पर
सिर्फ केएल राहुल ही नहीं रविंद्र जडेजा ने भी लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक 4 पारियों में 28.5 की औसत से 114 रन बनाए हैं। 2014 में उन्होंने यहीं पर 71 रन की शानदार पारी खेली थी, जो इस मैदान पर उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस सीरीज में जडेजा का फॉर्म जबरदस्त रहा है। उन्होंने अब तक 194 रन बनाए हैं, जिसमें 89 और 69 की दो अहम पारियां पिछले मैच में आई थीं। ऐसे में लॉर्ड्स में जडेजा के पास भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ खुद को बल्लेबाज के रूप में स्थापित करने और रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने का सुनहरा मौका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें