कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म, एशिया कप के लिए तैयार नहीं हैं ये दो स्टार खिलाड़ी
एशिया कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस साल यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा जिसका पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होगा। एशिया कप में इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगिस्तान, और नेपाल यानी कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी टीमों के पास एशिया कप में अपना दम दिखाकर तैयारियां करने का अच्छा मौका होगा, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले इंडियन टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल इंडियन स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से इंजर्ड हैं और एनसीएल में अपनी फिटनेस प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज में इन दोनों ही खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया। इसी बीच 50 ओवर फॉर्मेट में इंडियन टीम लगातार एक्सपेरिमेंट करती दिखी है।
खबरों के अनुसार एशिया कप के लिए जल्द ही इंडियन टीम का ऐलान हो सकता है, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी इस और इशारा कर रही है कि उन्हें इस टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में विकेटकीपर बैटर केएल राहुल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह जमकर प्रैक्टिस करते दिखे थे।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बात करें अगर भारतीय टीम के दूसरे इंजर्ड खिलाड़ियों की तो स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा जल्द ही एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम का हिस्सा बनाया गया है। इतना ही नहीं, इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह इंडियन स्क्वाड की अगुवाई भी करने वाले हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं। वहीं फैंस चाहेंगे कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी जल्द ही इंडियन टीम के लिए वापसी करें।