बधाई हो! केएल राहुल खंडाला में करेंगे शादी, आथिया शेट्टी संग इस दिन लेंगे 7 फेरे

Updated: Wed, Sep 07 2022 13:36 IST
KL Rahul

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो केएल राहुल इसी साल बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी आथ‍िया शेट्टी (Athiya Shetty) संग सात फेरे लेंगे। प‍िंकव‍िला में छपी र‍िपोर्ट के अनुसार केएल राहुल और आथिया शेट्टी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले जहान में शादी करने का प्लान कर चुके हैं। 

ये शादी परिवार-दोस्‍तों और करीबियों की मौजूदगी में बिना किसी तामझाम के होगी यही कारण है कि इस शादी के लिए आलीशान होटल चुनने की जगह फार्म हाउस को चुना गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि परिवार ने अपने करीब‍ियों को द‍िसंबर के अंत और जनवरी के पहले हफ्ते की डेट खाली रखने के लिए कह दिया है।

इससे पहले इस पूरे मामले पर बोलते हुए सुनील शेट्टी ने हर बार यही कहा है कि ये बच्‍चों की मर्जी पर न‍िर्भर है कि वो कब शादी करते हैं। आथ‍िया शेट्टी और केएल राहुल प‍िछले 3 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जहां एक तरफ आथ‍िया शेट्टी बॉलीवुड में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं केएल राहुल टीम इंडिया के उभरते सितारे हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह से फेरा मुंह, वीडियो ने किया हैरान

केएल राहुल चोट के चलते काफी इंटरनेशनल मैच मिस कर चुके हैं। लंबे टाइम बाद टीम इंडिया में वापसी करने के बाद अब तक वो रंग में नजर नहीं आए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे वहीं एशिया कप में भी अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में वो फ्लॉप ही रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें