रोहित शर्मा चोटिल, नहीं कर पाएंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिला कप्तानी करने का मौका !

Updated: Sun, Feb 02 2020 14:33 IST
रोहित शर्मा चोटिल, नहीं कर पाएंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिला कप्तानी करने का मौका ! ! Images (twitter)

2 फरवरी। पांचवें टी-20 में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए। आपको बता दें कि भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार 60 रनों की पारी खेली लेकिन बल्लेबाजी करते वक्त मांसपेशियों में खिंचाव आया जिसके कारण रिटायरहर्ट होकर पवेलियन जाना पड़ा। 

ऐसे में अब पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा की जगह भारत की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं। केएल राहुल ने बल्लेबाजी से भी कमाल किया और 45 रनों की पारी खेली थी। 

वहीं पांचवें टी-20 में विराट कोहली को आराम दिया गया है ऐसे में अब केएल राहुल के पास भारत को यह मैच जीताने का मौका होगा। 

गौतरलब है कि रोहित शर्मा ने 60 रनों की बदौलत भारत ने पांचवें टी-20 में 20 ओवर में न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा। रोहित शर्मा के साथ - साथ केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और 45 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें