केएल राहुल ने कप्तानी में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 63 साल बाद पहली बार हुआ ऐसा
भारत को केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही मेजबान टीम ने भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज हार के साथ कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नाम कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए।
पहले भारतीय कप्तान
केएल राहुल पहले भारतीय खिलाड़ी हो जो बतौर कप्तान अपने पहले तीनों वनडे मैच हैं। बता दें कि रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते इस सीरीज में राहुल को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।
दूसरी बार हुआ ऐसा
राहुल दूसरे भारतीय कप्तान हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इससे पहले साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साउथ अफ्रीका हाथों भारत को क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।
चार मैच हाने वाले दूसरे कप्तान
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
राहुल दूसरे भारतीय कप्तान हैं,जो अपने पहले चारों मुकाबले बारे हैं। वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप के अलावा उनकी कप्तानी में भारत जोहान्सबर्ग में खेला गया दूसरा टेस्ट हारा था। इससे पहले साल 1959 में दत्ता गायकवाड़ इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान अपने पहले चार टेस्ट मैच हारे थे।