केएल राहुल ने 1 रन बनाते ही रचा इतिहास, सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

Updated: Wed, Apr 21 2021 16:23 IST
Image Source: Google

पंजाब किंग्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ बुधवार (21 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर 6 गेंदों में 4 रन की पारी खेली। पंजाब की पारी की पहली गेंद पर राहुल ने अपना खाता खोलते ही इतिहास रच दिया।  

इस 1 रन के साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 टी-20 रन (Fastest 5000 T20 Runs) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। राहुल ने सिर्फ 143 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। मार्श ने 144 पारियों में अपने 5000 टी-20 रन पूरे किए थे। 

सबसे तेज 5000 टी-20 रन के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है। गेल ने इसके लिए सिर्फ 132 पारियां खेली थी।  

भारत के लिए उन्होंने सबसे तेज यह मुकाम हासिल किया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड 167 पारियों के साथ रनमशीन विराट कोहली के नाम दर्ज था।

इस सीजन अब तक चार मैच में राहुल ने दो अर्धशतकों की मदद से 161 रन बनाए हैं। रनों के मामले में फिलहाल शिखर धवन और ग्लेन मैक्सवेल की उनसे आगे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें