टूट जाएगा किंग कोहली का विराट रिकॉर्ड, Gujarat Titans के खिलाफ धमाल मचाकर KL Rahul रचेंगे इतिहास
KL Rahul Record: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) रविवार, 18 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अरुण जेटली के स्टेडियम पर होने वाले आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 60वें मुकाबले में अपने बैट से धमाल मचाकर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।
विराट रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं केएल राहुल
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। आपको बता दें कि टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये कारनामा 243 टी20 इनिंग में करके दिखाया था। हालांकि अब विराट का ये रिकॉर्ड खतरे में हैं जिसे केएल राहुल गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 33 रन बनाकर तोड़ सकते हैं।
केएल राहुल ने बतौर भारतीय क्रिकेटर अब तक टी20 फॉर्मेट में 236 मैचों की 223 पारियों में 7967 रन बनाए हैं। यानी जैसे ही वो इनमें 33 रन और जोड़ लेंगे वो अपने 8000 टी20 रन भी पूरे कर लेंगे और ऐसा करते ही वो भारत के लिए विराट से भी तेज 8000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
इस खास लिस्ट का बन सकते हैं हिस्सा
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 8000 टी20 रन पूरे करने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम दर्ज है जिन्होंने महज़ 213 टी20 इनिंग में ये कारनामा किया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म हैं जिन्होंने 218 पारियों में अपने 8000 टी20 रन पूरे किए थे। विराट को पछाड़ते हुए केएल राहुल इस लिस्ट में भी तीसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग कर सकते हैं केएल राहुल
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि GT vs DC मैच में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली कैपटिल्स की मैनेजमेंट ये मानती है कि केएल राहुल ओपनिंग करते हुए टीम के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, ऐसे में उन्हें एक बार फिर ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।