WATCH देखिए जब केएल राहुल ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड का चौंकाने वाला कैच लपक लिया तो किया ऐसा इशारा

Updated: Sat, Sep 08 2018 19:12 IST
Twitter

8 सितंबर। जोस बटलर के शानदार 89 रनों की मदद से इंग्लैंड ने यहां ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 332 रन का अपेक्षाकृत मजबूत स्कोर बना लिया। इंग्लैंड ने लंच के बाद आठ विकेट पर 304 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 122 ओवर में 332 रन पर आउट हो गई। स्कोरकार्ड

लंच के बाद इंग्लैंड को पहला झटका स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में लगा। उन्होंने 59 गेंदों की पारी में 38 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल थे। ब्रॉड का विकेट 312 के स्कोर पर गिरा। उन्हें जडेजा की गेंद पर लोकेश राहुल ने लपका।

ब्रॉड के आउट होने के 20 रन बाद बटलर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया और इंग्लैंड की पारी को 332 रन पर रोक दिया। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

बटलर ने 133 की गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। बटलर का यह 10वां अर्धशतक है। ब्रॉड और बटलर के बीच नौंवे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। 

इससे पहले, इंग्लैंड ने सुबह अपने शुक्रवार के स्कोर सात विकेट पर 198 रन से आगे खेलना शुरू किया।

पहले दिन जिस सुस्त रफ्तार अंदाज में इंग्लैंड के बल्लेबाज खेले, दूसरे दिन उससे उलट उनका अंदाज दिखा और उन्होंने तेजी से रन बटोरे।

मेबजान टीम को दिन का पहला झटका आदिल राशिद (15) के रूप में 214 के स्कोर पर लगा। उन्होंने 51 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए और आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। राशिद, बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इंग्लैंड ने दूसरे दिन के पहले सत्र में महज एक विकेट खोकर 110 रन बनाए। 

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 79 रन पर चार विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 83 रन पर तीन विकेट और ईशांत शर्मा ने 62 रन पर तीन विकेट चटकाए। 8 सितंबर।

देखिए केएल राहुल ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड का लपका हैरान करने वाला कैच►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें