SA vs IND: केएल राहुल ने ठोका धमाकेदार शतक, ऐसा करने वाले भारत के पहले ओपनिंग बल्लेबाज बने

Updated: Sun, Dec 26 2021 22:03 IST
Image Source: Twitter

भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक ठोककर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल ने पहले दिन 248 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और एक चौके की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली। यह राहुल के टेस्ट करियर का सातवां शतक है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय

राहुल पहले भारतीय ओपनर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक जड़ा है।

दूसरी बार हुआ ऐसा

राहुल दूसरे भारतीय ओपनर हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक जड़ा। उनसे पहले वसीम जाफर ने 2007 में केपटाउन में खेले गए मुकाबले में 116 रनों की पारी खेली थी। 

तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

राहुल बतौर भारतीय ओपनर SENA ( साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंडस और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल का यह सेना देशों में चौथा शतक है। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (तीन शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा। सुनील गावस्कर (8 शतक) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

सबसे बड़ी पारी

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

एशिया के बाहर टेस्ट मैच के पहले दिन बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले मुरली विजय ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए टेस्ट में पहले दिन नाबाद 122 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें