KL Rahul Fitness Update: मैदान पर होगी केएल राहुल की वापसी, इस बड़े टूर्नामेंट में बन सकते हैं टीम का हिस्सा

Updated: Thu, Jun 15 2023 08:52 IST
Image Source: Google

KL Rahul Fitness Update: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके। यह टीम के लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन अब केएल राहुल एक बार मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। जी हां, केएल राहुल से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, केएल राहुल अपनी जांघ की सफल सर्जरी के बाद अब अपना रिहैब शुरू कर चुके हैं।

भारतीय टीम का यह स्टार बल्लेबाज़ अपनी सफल सर्जरी के बाद अब बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट अकादमी में पहुंचकर अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर चुका है। केएल राहुल आगामी एशिया कप को मद्देनज़र रखते हुए जल्द से जल्द अपनी फिटनेस प्राप्त करके भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। वह एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में केएल राहुल गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान राहुल को चोट आई थी जिसके बाद वह चलते हुए भी मुश्किलों का सामना कर रहे थे। इस मैच में वह सलामी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर नहीं उतरे, लेकिन जब टीम को जरूरत पड़ी तब वह आखिर में बल्लेबाज़ी करने आए।

Also Read: Live Scorecard

हालांकि इसके बाद केएल राहुल की चोट की गंभीरता का पता चला जिसके कारण उन्हें आईपीएल से अपना नाम वापस लेना पड़ा। इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी जिसके कारण वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सके। हालांकि अब भारतीय टीम और केएल राहुल के लिए चीजे ठीक होती दिख रही हैं। केएल राहुल जल्द मैदान पर लौट सकते हैं। इस स्टार बल्लेबाज़ ने भारत के लिए अब तक 47 टेस्ट, 54 वनडे और 72 टी20 मुकाबले खेले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें