WATCH: केएल राहुल ने फुटबॉल स्किल्स से लूटा मेला, लाइव मैच का वीडियो हो रहा है वायरल

Updated: Mon, Nov 25 2024 15:42 IST
Image Source: Google

KL Rahul Football Skill: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली।

भारत की इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसकी जगह को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे और वो थे केएल राहुल, राहुल ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुसीबत से निकालने का काम किया। दूसरी पारी में राहुल ने 77 रनों का योगदान देते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया। 

हालांकि, इस मैच में अपनी बैटिंग और फील्डिंग के अलावा राहुल चौथे दिन एक और वजह के चलते भी चर्चा में आ गए। इस समय उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी फुटबॉल स्किल्स से मेला लूटते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में, केएल को गेंद को ड्रिबल करते हुए और फिर कुशलता से अपने हाथों में पकड़कर वापस से थ्रो करते हुए देखा गया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का हराने के साथ ही अब टीम इंडिया एक बार फिर WTC की पॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 का पायदान हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया ने अब तक 15 मैचों में 9 मैच जीते हैं जिसके साथ ही वो 110 पॉइंट्स और 61.11 की PCT के साथ पहले पायदान पर है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत से मिली हार के बाद वो एक पायदान नीचे गिरकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा WTC सर्कल में अब तक 13 मैचों में से 8 में जीत, 4 में हार और एक में ड्रा का सामना किया है जिसके साथ ही उनके नाम अब 90 पॉइंट्स और 57.69 का PCT है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें