इस पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- टी20 वर्ल्ड कप खेलना है तो आईपीएल 2024 में इस नंबर पर करें बल्लेबाजी

Updated: Mon, Jan 22 2024 19:25 IST
इस पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- टी20 वर्ल्ड कप खेलना है तो आईपीएल 2024 म (Image Source: Google)

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना हैं कि केएल राहुल (KL Rahul) को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी चाहिए। चोपड़ा को लगता है कि राहुल के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में आने का एकमात्र तरीका नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना है। राहुल अपनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं, लेकिन फिलहाल वह भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर है। दूसरी तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा के टीम में वापस आने से हालात बदले है। 

चोपड़ा ने कहा किआप केएल राहुल को नंबर 4 पर देख सकते हैं। अगर वह वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, तो उन्हें शायद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी होगी। आप दीपक हुडा, आयुष बदोनी और प्रेरक मांकड़ में से किसी एक को नंबर 3 पर खेलते हुए देख सकते हैं। उनके पास है काम पूरा करने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। नंबर 4 के बाद, उनके पास लोअर मिडिल आर्डर क्रम में क्रुणाल पांड्या के साथ निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और आयुष बदोनी हैं। अचानक आपको बल्लेबाजी में काफी गहराई नजर आती है। इसलिए उन्होंने एक बहुत अच्छी टीम तैयार की है।"

राहुल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 118 मैच खेले है और 134.42 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4163 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 33 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा राहुल इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रहे है। 

Also Read: Live Score

लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल 2024 के लिए स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें