IPL 2021: केएल राहुल ने बनाया अर्धशतकों का अनोखा रिकॉर्ड, गेल-वॉर्नर जैसे धुरंधरों को छोड़ा पीछे

Updated: Sat, Apr 24 2021 09:28 IST
Image Source: Google

23 अप्रैल को खेले गए आईपीएल के 17वें मुकाबलें में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया। यह पंंजाब की 5 मैचों में दूसरी जीत है।

इस मैच में पंजाब की ओर से टीम के कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली और मुंबई द्वारा दिए गए 132 रनों के लक्ष्य के सामने अपनी टीम को एक जोड़दार जीत दिलाई।

इसी बीच केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर का 25वां शतक भी पूरा किया। उन्होंने इस दौरान अपने नाम एक बेहतरीन उपलब्धि हासिल की और आईपीएल में सबसे तेज 25 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया।

उन्ंहोंने इस मामले में कई दिग्गजों को पिछे छोड़ा। राहुल ने यह कारनामा 77 पारियों में किया है। पंजाब के कप्तान से पिछे सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में दूसरे नाम पर है और उन्होंने यह कारनामा 82 पारियों में किया है। इसके अलावा भारत के अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल करियर में 25 अर्धशतक पूरा करने के लिए 90 तो वहीं क्रिस गेल ने 91 पारियां खेली है।

केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के निकलें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें