IPL 2025: 14 करोड़ का ये बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच से हो सकता है बाहर, कप्तान अक्षर पटेल और कोच ने दिए संकेत

Updated: Mon, Mar 24 2025 08:22 IST
IPL 2025: 14 करोड़ का ये बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच से हो सकता है बाहर, कप्तान अक्षर पटेल
Image Source: Twitter

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपना पहला सोमवार (24 अप्रैल) को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की उपलब्धता पर अनिश्चितता है, जबकि वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं। 

दिल्ली के नए कप्तान अक्षर पटेल ने पुष्टि की है कि निजी कारणों के चलते राहुल पहला मैच खेल सकते हैं या नहीं भी खेल सकते हैं। दिल्ली के नए हेड कोच हेमंग बदानी ने भी राहुल की बल्लेबाजी पोजिशन को "सस्पेंस" में रखा है और कहा है कि लोगों को सोमवार तक "इंतजार करना होगा और देखना होगा"।

अक्षर ने राहुल की उपलब्धता के बारे में कहा, "जाहिर है, वह टीम में शामिल हो गए हैं।" "हमें अभी तक नहीं पता है कि [वह खेलेंगे या नहीं]। अभी हमें नहीं पता कि वह उपलब्ध हैं या नहीं।"

बता दें कि दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान थे। राहुल लीग के अनुभवी खिलाड़ी हैं औऱ आईपीएल 132 मैचों में कुल 4686 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा कप्तानी का भी उनके पास बहुत अनुभव है। 

बता दें कि केएल राहुल बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी प्रेगनेंट हैं। हाल ही कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि राहुल इस कारण दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ मुकाबलों में अनुपलब्ध रह सकते हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अक्षर ने इस सीजन ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली है। पंत अब लखनऊ की टीम के कप्तान हैं, फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें