केएल राहुल का गुस्सा झलका, साईं सुदर्शन ने रन लेते वक्त की गड़बड़ तो गए उन पर भड़क; देखिए VIDEO

Updated: Thu, Oct 02 2025 20:11 IST
Image Source: X

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद टेस्ट में एक ऐसा पल देखने को मिला जब केएल राहुल और साईं सुदर्शन के बीच रन लेते वक्त गलतफहमी हो गई। राहुल का गुस्सा साफ नजर आया, जिसका असर मैच में भी दिखा और युवा बल्लेबाज़ दबाव में आ गया। नतीजा ये रहा कि थोड़ी ही देर बाद साईं सुदर्शन सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार शुरुआत दी और वेस्टइंडीज़ को 162 पर समेट दिया।

गुरुवार(2 अक्टूबर) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज़ के पहले टेस्ट में भारत की पारी के दौरान थोड़ा तनावपूर्ण पल देखने को मिला। भारत की पारी के दौरान रन के लिए दौड़ते वक्त केएल राहुल और साईं सुदर्शन के बीच गलतफहमी हो गई। राहुल का साईं सुदर्शन पर गुस्सा कैमरे पर साफ नजर आया और इस वाकये के बाद साई का आत्मविश्वास हिलता हुआ दिखा। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

नतीजा यह रहा कि कुछ ही देर बाद रॉस्टन चेज़ की गेंद पर साईं सुदर्शन पूरी तरह चूक गए। गेंद तेज़ी से नीची रही और उनके पैड पर जाकर लगी। अंपायर ने बिना वक्त गंवाए उंगली उठा दी और साई सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह उनका अहमदाबाद टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने का सपना अधूरा रह गया।

इंग्लैंड दौरे पर भी साई सुदर्शन का बल्ला कुछ खास नहीं चला था। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में खेली गए छह पारियों में उन्होंने 0, 30, 61, 0, 38 और 11 रन बनाए थे। ऐसे में घरेलू सीरीज में उनका इरादा दमदार शुरुआत करने का था, लेकिन उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं हो सकी। हालांकि साईं सुदर्शन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दमदार पारियां खेली थीं और शानदार फॉर्म में थे, लेकिन यहां दबाव में टिक नहीं पाए। वहीं केएल राहुल ने स्थिति को समझदारी से संभाला और अपनी 19वीं टेस्ट फिफ्टी जमाकर टीम को मज़बूती दी।

पहले दिन के खेल की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। सिराज ने शुरुआती स्पेल में ही तीन विकेट लेकर कैरेबियाई बल्लेबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया। वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 162 रन पर सिमट गई, जिसमें जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। इस पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत ने जवाब में ठोस शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए, जबकि साईं सुदर्शन के आउट होने के बाद शुभमन गिल(18 रन) ने एक छोर से टिक कर केएल राहुल(53) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत दो विकेट खोकर वेस्टइंडीज़ से सिर्फ 41 रन पीछे था और पिच बल्लेबाज़ों के लिए और आसान होती दिख रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें