IND vs WI: केएल राहुल 1000 टी-20 इंटरनेशनल बनाने के करीब, तोड़ेंगे रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

Updated: Fri, Dec 06 2019 12:22 IST
Google Search

6 दिसंबर,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (6 दिसंबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के पास खास कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। 

राहुल अगर इस मुकाबले में 26 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक खेले गए 31 मैचों की 28 पारियों में 974 रन बनाए हैं। 

अब तक रोहित शर्मा (2539), विराट कोहली (2450), एमएस धोनी (1617), सुरेश रैना (1605), शिखर धवन (1504), युवराज सिंह (1177) ने ही भारत के लिए इस फॉर्मेट में ये कारनामा किया है। 

तोड़ेंगे रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

राहुल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस मामले में वह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। रोहित ने करियर की पहली 40 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा छुआ था। 

भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबले तेज 27 पारियों में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था।  
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें