KL Rahul के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Chris Gayle का रिकॉर्ड; IPL की इस खास लिस्ट का बन सकते हैं हिस्सा

Updated: Tue, Apr 22 2025 16:40 IST
KL Rahul

KL Rahul Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 40वां मुकाबला मंगलवार, 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान DC के स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) इतिहास रचते हुए एक खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। इतना ही नहीं, केएल राहुल के पास क्रिस गेल और रॉबिन रॉबिन का रिकॉर्ड तोड़ने का भी सुनहरा मौका होगा।

क्रिस गेल को पछाड़ देंगे केएल राहुल

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल आईपीएल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 142 मैच खेलते हुए 4965 रन बनाए है। हालांकि अब केएल राहुल के पास आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्हें पछाड़ने का मौका है।

आपको बता दें कि केएल राहुल आईपीएल में अब तक 138 मैचों में 4949 रन बना चुके हैं। यानी अगर वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 17 रन और बना लेते हैं तो वो इस खास लिस्ट में क्रिस गेल (8वां पायदान) को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल जाएंगे। गौरतलब है कि ऐसा करते हुए वो रॉबिन उथप्पा (9वें पायदान) का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे जिन्होंने आईपीएल में 205 मैच खेलकर 4952 रन बनाए। फिलहाल केएल राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 10वें पायदान पर हैं।

रॉबिन उथप्पा का भी टूटेगा खास रिकॉर्ड

DC के स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर रॉबिन उथप्पा का आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, रॉबिन उथप्पा बतौर विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 205 आईपीएल मैचों में 4952 रन दर्ज हैं। बात करें अगर केएल राहुल की तो उन्होंने 138 आईपीएल में 4949 रन बनाए हैं। यही वज़ह है वो इकाना के मैदान पर LSG के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर उथप्पा को पछाड़ते हुए ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं और बतौर विकेटकीपर आईपीएल के दूसरे सबसे कामियाब बल्लेबाज़ बन सकते हैं। 

आईपीएल में 5000 रन पूरे करेंगे केएल राहुल

केएल राहुल आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। अगर वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बनाते हैं तो वो आईपीएल में अपने 5000 रन पूर कर लेंगे। ऐसा करते हुए केएल राहुल आईपीएल में ये कारनामा करने वाले सिर्फ आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

IPL 2025 में KL Rahul का गज़ब का फॉर्म

Also Read: LIVE Cricket Score

33 वर्षीय केएल राहुल आईपीएल 2025 में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। आलम ये है कि वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेलकर 53.20 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि केएल राहुल का बल्ला उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गरजता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें