VIDEO : मेहदी हसन के सामने नहीं चली राहुल की हीरोगिरी, सीधी गेंद पर हो गए आउट

Updated: Wed, Dec 07 2022 17:57 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा चोटिल हो गए और केएल राहुल को कप्तानी करनी पड़ी। बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा था ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल पर एक बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी थी लेकिन ये दोनों ही फ्लॉप साबित हुए।

विराट तो बिना पैर जमाए ही आउट हो गए लेकिन सबसे ज्यादा निराश किया केएल राहुल ने जो 28 गेंदें खेलने के बाद अपना विकेट फेंककर चले गए। राहुल मेहदी हसन मिराज की सीधी गेंद पर आड़े बल्ले से शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद सीधा उनके पैड्स पर जा लगी और अंपायर ने भी बिना देरी किए उंगली खड़ी कर दी।

यहां तक कि राहुल को भी पता था कि वो आउट हैं और इसीलिए उन्होंने अंपायर के फैसले का इंतज़ार तक नहीं किया। राहुल के इस गैरजिम्मेदाराना रवैय्ये के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और फैंस उन्हें टीम इंडिया से निकालने तक की बात कर रहे हैं। राहुल ने आउट होने से पहले सिर्फ 50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और सिर्फ 14 रन बनाए। ये भी एक कारण रहा जिसने फैंस को उन्हें ट्रोल करने का मौका दे दिया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं, विकेटों के पतझड़ के बीच श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर लड़ने का जज्बा दिखाया और एक छोर संभाले रखा। वनडे क्रिकेट में हर पारी के साथ अय्यर निखरते जा रहे हैं और अगर आप उनका रिकॉर्ड देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने मिडल ऑर्डर में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में अगर वो आने वाले कुछ मैचों में अपना यही शानदार फॉर्म जारी रखते हैं तो अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत कर लेंगे। बांग्लादेश दौरे के पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए हैं ऐसे में अब एक बार फिर से फैंस ने रोहित शर्मा की टीम पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अगर बांग्लादेश ने वनडे सीरीज जीत ली तो भारतीय क्रिकेट में भूचाल आना लाज़मी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें