रणजी ट्रॉफी के अहम मुकाबले से पहले कर्नाटक टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पंजाब के खिलाफ मैच के लिए भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल को टीम की कमान सौंपी गई है।
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अगले राउंड में पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए कर्नाटक क्रिकेट टीम ने अपनी स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं। टीम में केएल राहुल की वापसी हुई है, जबकि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को कप्तान बनाया गया है। यह मुकाबला 1 फरवरी से मोहाली में खेला जाएगा।
देवदत्त पडिक्कल को कप्तानी सौंपना उनके हालिया प्रदर्शन का इनाम माना जा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ नौ पारियों में 725 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और दो अर्धशतक निकले, जिसकी बदौलत कर्नाटक सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहा।
केएल राहुल की वापसी से कर्नाटक की टीम में बल्लेबाज़ी में मजबूती मिली है। हालांकि, टीम से कुछ अहम नाम बाहर भी हुए हैं। अभिनव मनोहर को ड्रॉप किया गया है, जबकि करुण नायर चोट के चलते पंजाब के खिलाफ यह मैच नहीं खेल पाएंगे और फिलहाल रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
गेंदबाज़ी विभाग में भी कर्नाटक की ताकत बढ़ी है। तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में एंट्री हुई है। उनके अलावा विद्वत कावेरीप्पा, मोहित खान, श्रेयस गोपाल, विद्याधर पाटिल, ध्रुव प्रभाकर और शिखर शेट्टी जैसे गेंदबाज़ भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
पिछले मैच में मध्य प्रदेश से 217 रन की बड़ी हार झेलने के बाद कर्नाटक इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगा। फिलहाल टीम एलीट ग्रुप-बी में छह मैचों में 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। यह रणजी ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला होगा, जिसके बाद 6 फरवरी से क्वार्टरफाइनल की शुरुआत होगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
पंजाब के खिलाफ कर्नाटक की टीम:
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, अनीश केवी, देवदत्त पडिक्कल (कप्तान), स्मरण आर, श्रेयस गोपाल, कृत्थिक कृष्णा (विकेटकीपर), वेंकटेश एम, विद्याधर पाटिल, विद्वत कावेरीप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहित खान, शिखर शेट्टी, श्रीजित केएल (विकेटकीपर) और ध्रुव प्रभाकर।