इस महान फुटबॉलर के जश्न के तरीके की नकल करते हैं केएल राहुल औऱ विराट कोहली

Updated: Thu, Jul 05 2018 18:05 IST
KL Rahul and Virat Kohli (Twitter)

5 जुलाई,(CRICKETNMORE)। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे  भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड खिलाफ पहले टी-20  मुकाबले में 101 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस पारी के बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

राहुल ने इस मैच में  शतक ज़माने के बाद जिस तरह से कोहली के साथ मिलकर जश्न मनाया वो क्रिकेट फैंस के बीच एक चर्चा का विषय रहा।

मैच के बाद बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट के लिए दिनेश कार्तिक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब राहुल ने जश्न मनाने के अपने इस तरीके का खुलासा किया। जो काफी हैरान करने वाला था।  

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

 

उन्होंने कहा की ''मैं इंग्लैंड सीरीज ख़तम होने के बाद टीम के सारे खिलाड़ियों के साथ एक अलग तरह से हाथ मिलाने वाला हूँ। मैं हार्दिक पांड्या के साथ अलग तरह का जश्न मनाऊंगा ,कोहली के साथ आपने मेरे शतक के बाद अनोखे तरीके को देख ही लिया होगा''। 

जब कार्तिक ने उनसे ये कहा की कही आपने ये जश्न मनाने का तरीका कही फुटबॉल के सबसे मशहूर खिलाड़ी  क्रिस्टियानो रोनाल्डो को देख कर तो नहीं सीखा ना। इस पर राहुल ने हँसते हुए कहा कि हा कुछ-कुछ वही से सीखा है क्योंकि हम सब जानते है की विराट फुटबॉलर रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन है और उनके तरीके जश्न मनना एक सुखद अनुभव है।      
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें