IND vs AUS 1st Test: शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग? उपकप्तान KL Rahul ने इंडियन XI को लेकर दे दिया जवाब

Updated: Wed, Feb 08 2023 18:47 IST
KL Rahul

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है, इस पर सभी की निगाहें होगी। भारतीय फैंस चाहते हैं कि युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को इंडियन XI में जगह मिले, लेकिन ऐसा होगा या नहीं इसका जवाब उपकप्तान केएल राहुल ने दिया है।

दरअसल, मैच से पहले केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब देते नज़र आए। इस दौरान जब उसने इंडियन इलेवन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने यह कहा कि अभी भारतीय प्लेइंग इलेवन फाइनल नहीं हुई है। केएल राहुल ने यह साफ कर दिया है कि अभी भी टीम में कुछ जगहों को भरना बाकी है। इसके अलावा नागपुर टेस्ट में इंडियन टीम तीन स्पिन गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतर सकती है, लेकिन इसका भी फाइनल फैसला पिच को देखने के बाद ही किया जाएगा।

मिडिल ऑर्डर में कर सकता हूं बैटिंग: केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया है कि अगर मैनजमेंट उनसे टेस्ट क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने को कहते हैं तो ऐसे में वह इसके लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। अगर ऐसा होता है तो भारतीय फैंस को कप्तान रोहित शर्मा संग शुभमन गिल ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरे सामने आई थी कि इंडिया नागपुर टेस्ट में चार स्पिन गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतर सकती है। हालांकि अब केएल राहुल यह भी साफ कर चुके हैं कि प्लेइंग इलेवन का फाइनल फैसला कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनजमेंट नागपुर पिच देखने के बाद ही करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम तेज गेंदबाज़ और रिवर्स स्विंग को ध्यान में रखे हुए है।

India 1st Test Probable Playing XI 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट/अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें