VIDEO: केएल राहुल ने नेट्स में बॉलर्स को धोया, श्रीलंका वनडे सीरीज से पहले वीडियो आया सामने

Updated: Thu, Jul 25 2024 16:27 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल जमकर अभ्यास कर रहे हैं। साल 2024 में पहली बार राहुल 50 ओवर के प्रारूप में वापसी करेंगे। कर्नाटक का ये बल्लेबाज भले ही भारत की टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन वो वनडे सेट-अप में अहम भूमिका निभाते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका की उड़ान भरने से पहले, राहुल ने नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है।

राहुल ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो नेट सेशन में गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 14 सेकंड के वीडियो में, भारतीय बल्लेबाज बाउंसर पर भी शॉट लगाते हुए दिख रहा है। नेट प्रैक्टिस के दौरान राहुल अच्छे टच में नजर आए और आप ये नीचे दिए गए वीडियो में भी देख सकते हैं।

वहीं, आगामी श्रीलंका दौरे पर केएल राहुल और गौतम गंभीर की फिर से मुलाकात होगी। ये दोनों पिछले साल तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स कैंप में साथ काम कर चुके हैं, उस दौरान गंभीर लखनऊ के मेंटर थे। इस साल की शुरुआत में, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने लखनऊ स्थित फ्रैंचाइज़ी से नाता तोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में वापसी की थी और अब गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

राहुल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वो ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में काम कर सकते हैं। 2022 में भीषण कार दुर्घटना में लगी चोटों से उबरने के बाद पंत 50 ओवर के प्रारूप में वापसी करेंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल को भारतीय वनडे टीम में अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वो किस नंबर पर खेलते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें