'झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में काफी टेंशन थी', करीबी जीत के बाद बोले कप्तान केएल राहुल

Updated: Sun, Dec 25 2022 11:44 IST
Cricket Image for 'झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में काफी टेंशन थी', करीबी जीत के बाद बोले कप्तान क (Image Source: Google)

 

भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप शो के बाद भारत को इस जीत तक पहुंचाने में श्रेयस अय्यर औऱ रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने 62 गेंदों में चार चौकों और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित की। रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 71 रनों की नाबाद साझेदारी हुई और यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी रही।

चौथे दिन, भारत को जीत के लिए छह विकेट रहते हुए 100 रन चाहिए थे। लेकिन शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने पहले घंटे में तीन विकेट लेकर भारत को 74/7 पर लाकर खड़ा कर दिया और यहां से लग रहा था कि भारत ये मैच हार भी सकता है और ड्रेसिंग रूम में भी परेशानी देखी जा सकती थी। मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने भी माना कि एक समय उनका ड्रेसिंग रूम काफी तनाव में आ गया था।

मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, 'मैदान के अंदर जो खिलाड़ी होते हैं आप उन पर भरोसा करते हैं। हमने काफी क्रिकेट खेली है और हमें ऐसे मैच जिताने के लिए किसी ना किसी खिलाड़ी ने कभी न कभी हाथ बढ़ाया है। लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगा, ड्रेसिंग रूम में काफी तनाव था। ये बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेट था, उन्होंने हमें दोनों पारियों में दबाव में रखा। ये कुछ हद तक नई गेंद की पिच थी, एक बार गेंद नरम हो जाने पर रन बनाना आसान हो जाता था। ये बात थी कि कौन नई गेंद को बेहतर तरीके से खेलता है। हमने चेज़ में कुछ अधिक विकेट गंवाए लेकिन हमने अपना काम पूरा किया। हमारा गेंदबाजी आक्रमण पिछले कई वर्षों से ऐसा ही है। हाल के वर्षों में हम जहां भी विदेश गए हैं, हमने अपना काम किया है।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

आपको बता दें कि इस मैच में 6 विकेट और मैच जिताऊ 42 रन बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। इस क्लीन स्वीप के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें