IND vs AFG:  केएल राहुल का खुलासा, टेस्ट में ऐसे करेगें ऱाशिद और मुजीब की खतरनाक स्पिन जोड़ी का सामना

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

2 जून, (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में विकेटकीपर की भी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर टीम को जरुरत पड़ी तो वह विकेटकीपिंग भी कर लेंगे। 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के बारे में बात करते हुए राहुल ने खुलासा किया कि वह कैसे इस मुकाबले में राशिद औऱ मुजीब की जोड़ी का सामना करेंगे। 

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इस एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें स्पिन गेंदबाज अधिक हैं। 
इस टीम में पांच स्पिन गेंदबाज हैं, जिसमें मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जाहिर खान और हामजा कोटक शामिल हैं। कोटक हाल ही में प्रथम श्रेणी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनकर उबरे हैं। 

अपनी रणनीति पर बात करते हुए 26 वर्षीय खिलाड़ी ने राहुल ने कहा, "आईपीएल के शानदार गेंदबाज राशिद के अलावा युवा खिलाड़ी मुजीब और अन्य दो चाइनामैन गेंदबाज जाहिर खान और हामजा जैसे गेंदबाजों का प्रदर्शन देखने लायक है।"

राहुल ने कहा, "राशिद और मुजीब ने पूरे वर्ल्ड को हैरान कर रखा है और उनकी प्रतिभा छोटे फॉर्मेट में उभर कर नजर आती है, लेकिन मुझे लगता है कि ये दोनों टेस्ट प्रारूप में एक अन्य संघर्ष के लिए तैयार हैं। हमारी रणनीति एक टीम के रूप में अपनी मजबूती पर काम करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की है।"

राशिद ने आईपीएल में 17 मैचों में 21 विकेट लिए थे और सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, मुजीब ने 11 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हाथ में चोट लग गई थी।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें