'भाई पूजा करा ले तू', केएल राहुल को हुआ कोविड तो फैंस ने लिए मज़े

Updated: Fri, Jul 22 2022 15:43 IST
Image Source: Google

केएल राहुल के लिए साल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं बीत रहा है। पहले तो वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज से बाहर हो गए और कमर की चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से भी चूक गए। ऐसे में सफल सर्जरी के बाद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार थे।

हालांकि, टी-20 सीरीज शुरू होने में अभी कुछ दिन बचे थे कि राहुल के फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले केएल राहुल कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं और अब कैरेबियाई टीम के खिलाफ उनका टी-20 सीरीज में खेलना भी संदिग्ध हो गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार को मुंबई में एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने केएल राहुल के कोविड पॉजीटिव होने की पुष्टि की। वहीं, केएल राहुल को टी20 टीम में शामिल करते हुए राष्ट्रीय चयन समिति ने कहा था कि उनका चयन फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही किया जाएगा। 30 वर्षीय राहुल को अगले कुछ दिनों में अपना फिटनेस टेस्ट देना था, लेकिन उनके कोविड 19 पाए जाने के बाद अब सब कुछ पुनर्निर्धारित करना होगा। 

राहुल के कोविड पॉजीटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मज़ाक बन रहा है। फैंस ट्वीट और मीम्स के जरिए उनके मज़े ले रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से राहुल को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें