केएल राहुल ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के 15 साल के इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा

Updated: Mon, Apr 11 2022 00:03 IST
Image Source: Google

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल लखनऊ की पारी की पहली ही गेंद पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के हाथों क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं।

राहुल आईपीएल के 15 साल के इतिहास में तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जो एक सीजन में दो बार पहली गेंद पर आउट हुए हैं। बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में भी राहुल पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी को हाथों आउट हो गए थे। 

इससे पहले साल 2009 में सनथ जयसूर्या और 2013 में उनमुक्त चंद दो बार टीम की पारी की पहली गेंद पर आउट हुए थे। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इस मुकाबले की बात करें तो लखनऊ को राजस्थान के हाथों 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर (नाबाद 59 रन) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवोरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने अपने कोटे के चार ओवरों में 41 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें