WATCH: 'उल्टी का वीडियो थोड़ी लोगे भाई', केएल राहुल को ट्रेनिंग के दौरान हुई उल्टियां
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है और दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज से हो चुकी है। इस टी-20 सीरीज के बाद भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को करनी है। राहुल वनडे की तैयारियों में लगे हुए हैं और अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
फिलहाल राहुल भारत में ही हैं और वो ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो जसप्रीत बुमराह के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो की शुरुआत में कुछ ऐसे दृष्य भी दिखे जिन्हें देखकर भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ गई।
दरअसल, हुआ ये कि केएल राहुल अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत रनिंग से करते हैं और इसके बाद रनिंग करते-करते उनके पेट में दर्द होने लगता है और वो वीडियो में बोलते हैं कि उन्हें उल्टी आ रही है। फिर वो मैदान के कॉर्नर में जाकर उल्टी करते हैं। इस दौरान एक फैन उनका वीडियो भी बना रहा होता है और राहुल नाराज होते हुए कहते हैं कि भाई अब उल्टी का वीडियो थोड़ी बनाओगे। राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फैंस काफी शेयर भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है और भारतीय वनडे टीम के खिलाड़ी भी जल्दी ही साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने वाले हैं जिनमें केएल राहुल भी शामिल हैं। अगर राहुल की कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक कुल नौ वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें से छह में भारत को जीत मिली है और तीन में हार मिली है। 2022 के साउथ अफ्रीका दौरे पर भी वनडे सीरीज के दौरान राहुल ही टीम के कप्तान थे जिसमें भारत को हार मिली थी। ऐसे में राहुल चाहेंगे कि पिछले साल मिली हार का बदला वो इस बार अफ्रीकी टीम को उसी की धरती पर हराकर लें।