IND VS AUS: 'कोई इनको जूते दिलवा दो भाई', अलग-अलग जूते पहनकर मैदान पर उतरे केएल राहुल; आने लगे ऐसे कमेंट

Updated: Wed, Dec 02 2020 17:04 IST
KL Rahul

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के मैदान पर तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच के दौरान भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एकबार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि केएल राहुल इस बार अपनी बल्लेबाजी की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में रहे।

विकेटकीपिंग के दौरान केएल राहुल दो अलग-अलग रंग के जूते पहनकर मैदान पर उतरे। केएल राहुल के इस अनोखे अंदाज को फैंस ने कुछ ही देर में भाप लिया और ट्विटर पर इसको लेकर राहुल को जमकर ट्रोल करने लगे। देव नाम के एक यूजर ने लिखा, 'कोई केएल राहुल को जूते दिलवा दो भाई अलग-अलग पहने हुए है।'

रोहन ने केएल राहुल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'जब आप लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेल रहे हों लेकिन इस बात को अच्छे से जानते हों कि टेस्ट क्रिकेट ही बेस्ट है।' एक ने लिखा, 'केएल राहुल दो अलग-अलग रंग के जूते पहनकर उतरे हैं। सफेद वाला जूता उन्होंने टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए पहना है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि रसेल ने इस नए तरह के फैशन को आईपीएल के जरिए क्रिकेट में लाया है जिसके चलते केएल राहुल दो अलग-अलग रंग के जूते पहने हुए नजर आ रहे हैं।'

बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से तीसरे वनडे मुकाबले में हरा दिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 302 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 76 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें