WTC फाइनल से भी बाहर हुए केएल राहुल, लंबी पोस्ट लिखकर जताया दुख

Updated: Fri, May 05 2023 20:18 IST
KL Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जून से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल चोटिल होने के कारण WTC फाइनल से बाहर हो चुके हैं। केएल राहुल ने खुद इसकी जानकारी फैंस को दी है।

केएल राहुल ने एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर दुख प्रकट किया। उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से फैंस को यह जानकारी दी की वह जून के महीने में ओवल पर खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। राहुल ने आगे लिखा, 'मैं वह हर चीज करूंगा जिससे मैं ब्लू जर्सी में वापसी करूं और अपने देश की मदद करूं। इंजरी कभी आसान नहीं होती, लेकिन मैं हमेशा अपना पूरा देने की कोशिश करता हूं। सभी को सपोर्ट के लिए शुक्रिया।'

बता दें कि केएल राहुल को सोमवार (1 मई) को इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान हैमस्ट्रिंग या कूल्हे की चोट के कारण समस्या हुई थी। चोटिल होने के बाद राहुल काफी दर्द में दिखे थे जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था, लेकिन बाद में वह बल्लेबाज़ी करने आए। हालांकि यहां भी वह रन लेते समय मुश्किलों में दिखे। इसके बाद केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम का अगला मैच नहीं खेला।

ये खिलाड़ी भी नहीं हैं भारतीय टीम का हिस्सा: WTC फाइनल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत, गन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर भी उपलब्ध नहीं हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी चोटिल ही जिस वजह से उनका चयन बड़े टूर्नामेंट के फाइनल के लिए नहीं हो सका है। जयदेव उनादकट को WTC फाइनल के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन वह भी अब चोटिल हो चुके हैं।

केएल राहुल को रिप्लेस कर सकता हैं ये खिलाड़ी: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि अब केएल राहुल की जगह भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव की एंट्री हो सकती है। सूर्यकुमार ने अब तक अपने करियर में सिर्फ एक टेस्ट मुकाबला खेला है जिसमें वह सिर्फ 8 रन ही बना सके थे, लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर सभी को अपनी बल्लेबाज़ी से खूब प्रभावित किया है जिस वजह से बीसीसीआई उसे टीम के साथ बड़े टूर्नामेंट के फाइनल के लिए भेज सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें