जब हेइनरिक क्लासेन ने युजवेंद्र चहल की वाइड गेंद पर जड़ा अटपटा और चौंकाने वाला चौका VIDEO

Updated: Sun, Feb 11 2018 16:28 IST

11 फरवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। हेइनरिक क्लासेन ने भारत के खिलाफ चौथे वनडे में कमाल की पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिला दी। शानदार 43 रन की पारी खेलने वाले हेइनरिक क्लासेन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

अपनी पारी दौकान हेइनरिक क्लासेन ने क्रिकेट फैन्स का अपने शॉट्स के जरीए काफी मनोरंजन किया।हेइनरिक क्लासेन ने कल चौथे वनडे में भारत को अकेले दम पर अपनी पारी से हरा दिया। क्लासेन ने 27 गेंद पर 43 रन की पारी खेली।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

अपनी पारी में  हेइनरिक क्लासेन  ने कमाल के शॉट्स खेले। इसके अलावा उनकी पारी में युजवेंद्र चहल की एक वाइड गेंद पर लगाया गया चौका बेहद ही कमाल का और चौंकाने वाला रहा।

कोहली भी हेइनरिक क्लासेन  की इस चौके को देखकर बिना हंसे ना रह सके थे। आपको बता दें कि हेइनरिक क्लासेन अंत तक आउट नहीं हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें