WATCH: केएल राहुल ने सिडनी टेस्ट में शानदार खेलभावना से जीता दिल,अंपायर ने ताली बजाकर की प्रशंसा 

Updated: Sat, Jan 05 2019 09:47 IST
Twitter

5 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने भले ही अपनी बल्लेबाजी से निराश किया हो लेकिन तीसरे दिन के खेल के दौरान उन्होंने शानदार खेलभावना दिखाकर सबका दिल जीत लिया। 

दरअसल हुआ यह कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर मिड-ऑन की तरफ हवा में शॉट खेला। वहां फील्डिंग कर रहे केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा। जिसके बाद अंपायर आउट देने से पहले थर्ड अंपायर की मदद लेना चाहते थे कि गेंद ने जमीन को छुआ या नहीं। लेकिन राहुल ने तुरंत खड़े होकर अंपायर की तरफ इशारा कर दिया कि यह कैच नहीं है। इसके बाद जब रिप्ले में देखा गया तो गेंद राहुल के हाथों में जाने से जमीन को छू चुकी थी। 

राहुल की इस ईमानदारी को देखकर अंपायर इयान गूल्ड बहुत खुश हुए और उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए तालियां भी बजाई। 

गौरतलब है कि भारत के विशाल स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 198 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं। कप्तान टिम पेन औऱ पीटर हैंड्सकॉम्ब नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें